दिल छू लेगी ये कहानी एक बार जरूर पढें.......son and mother love 2016 sms

दिल छू लेगी ये कहानी
एक बार जरूर पढें.......*
यह बात बचपन की है
उन दिनो घर के हालात थे कि
बडी मुश्किल से घर चलता था
एक दिन मे स्कूल से घर आया तो माँ
ने कहा हाथ धोकर आ जाउ में तेरे लिये
खाना लगाती हूँ
मै हाथ धो कर आया तो देखा कि बहुत
साल बाद माँ ने मेरी पसँद का खाना
बनाया हुआ था
मैने खुश होते हुए माँ से पुछा की क्या
बात है आज इतना अच्छा खाना क्यो??
मेरी खुशी को देखकर माँ मुस्कुराते हुए
बोली :- आज कुछ मेहमान आये थे
उनके लिये बनाया था
जब माँ ने खाना परोसा तो मैने उनको भी
साथ खाने के लिये कहा पर माँ ने नजरें
चुराते हुए कहा मैने उन लोगों के साथ ही
खा लिया था
तेज भूख और अच्छे खाने के चक्कर मे
ज्यादा नही सोचा और खाना शुरु कर दिया
जब खाना खाकर मै अन्दर गया माँ को
बताने कि मै बाहर जा रहा हूँ खेलने तो
अन्दर जो देखा
वो मुझे आज भी उदास कर जाता है
मैने देखा कि मेरी माँ पुरानी सूखी रोटी
पानी में भिगो कर खा रही थी
हम सब की माँ को पता है की हमको खाने
मे क्या पसँद है पर क्या आप को पाता है
माँ को क्या पसँद है शायद नही
माँ तब ही खाना खाती है जब उसके सारे
बच्चे खाना खा लेते है पर क्या आप रोज
माँ से पूछते हो माँ क्या आपने
खाना खा लिया??
माँ का प्यार अनमोल होता है आप भी
माँ का ध्यान जरूर रखे जैसे वो आपका
रखती है उनकी पसँद का खाना भी जरूर
खिलाये और रोज एक बार जरूर पूछे
आप ने खाना खा लिया या नही..!!
copyright © 2015- 2016.. Powered by Blogger.